बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल एक लाख सात हजार अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। यह परीक्षा 9 दिसंबर से 10 मार्च तक ली जाएगी। सिपाही भर्ती पार्षद के अध्यक्ष एडीजी जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अभ्यर्थी आज से इस फिजिकल टेस्ट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। शारीरिक परीक्षा राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय परिसर में सुबह सात बजे से ली जाएगी।
गर्दनीबाग के इस सेंटर पर होगी फिजिकल परीक्षा
सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल 1,07,079 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें पुरुषों की संख्या 67,518, महिलाओं की संख्या 39,550 और ट्रांसजेंडर की संख्या 11 है। इनमें 485 गृहरक्षक अभ्यर्थी तथा 433 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल हैं। कुल पदों की संख्या 21,391 है। शारीरिक परीक्षा के कार्यक्रम की सूचना पर्षद की वेबासाईट https://csbc.bihar.gov.in पर प्रकाशित की गई है। इस फिजिकल टेस्ट परीक्षा को वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में सम्पन्न किया जाएगा तथा पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा अलग-अलग दिन आयोजित की जाएगी।
फिजिकल परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को ये करना होगा
बताया गया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ होने, गर्भवती न होने तथा किसी भी प्रकार के उत्तेजक मादक/प्रतिबंधित दवाओं का सेवन न करने का घोषणा पत्र देना होगा। इस परीक्षा में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद की परीक्षाएं होंगी। पुरुषों एवं महिलाओं की हाईट एवं सीने चौड़ाई की माप की जाएगी। इसके माप-दंडो का पूर्ण विवरण पहले ही वेबसाईट की विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इसके अनुसार अनारक्षित और बीसी के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी होनी चाहिए। वहीं एससी/एसटी और ईबीसी पुरुष उम्मीदवारों लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए।
दौड़ की परीक्षा में इतने मिलेंगे अंक
शारीरिक परीक्षा में दौड़ सेक्शन कुल 50 अंको का है। पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी। इसमें 5 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को 50 अंक मिलेंगे। वहीं 5 मिनट 40 सेकेंड से अधिक और 6 मिनट तक वाले उम्मीदवारों को 20 अंक मिलेंगे। इससे भी अधिक समय लेने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। वहीं महिला उम्मीदवारों को पांच मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। जिसमें 50 अंक मिलेंगे। महिला उम्मीदवारों को चार मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने पर 50 अंक मिलेंगे और 4 मिनट से अधिक तक वाले उम्मीदवारों को 20 अंक मिलेंगे। इससे भी अधिक समय लेने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
गोला फेक और छाती की माप का मापदंड
गोला फेक इवेंट में पुरुष अभ्यर्थी को न्यूनतम 16 फीट की दूरी तक गोला फेंकना होगा। वहीं महिला अभ्यर्थी को 12 फीट की दूरी तक गोला फेंकना होगा। जबकि छाती का न्यूनतम माप बिना फुलाए 81 सेमी, फुलाए जाने पर 86 सेमी तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को इसमें छूट मिलेगी।