दिल्ली से दरभंगा तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन बीती देर रात को पश्चिम चंपरण के हरिनगर स्टेशन पर पटरी से उतर गई। त्योहारों की समाप्ति के बाद अपने गंतव्य जा रहे लोगों से भरी यह ट्रेन रात लगभग 12 बजे अचानक हरिनगर स्टेशन से गुजरते समय पटरी से उतर गई। वह तो जिस समय हादसा हुआ, ट्रेन की रफ्तार बेहद धीमी थी। इसीलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे में कोई हताहत भी नहीं हुआ। रेलवे सूत्रों ने जानकारी दी कि ट्रेन की एक जेनरल बोगी पटरी से उतरी है। इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया जिसे करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आज गुरुवार की सुबह दुरुस्त किया गया।
यात्रियों में अफरा-तफरी, जेनरल बोगी पटरी से उतरी
रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन हरिनगर रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन की एक जनरल बोगी अचानक पटरी से उतर गई। ड्राइवर ने तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी—अपनी बोगी से निकलकर बाहर भागने लगे। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हादसे के कारण दिल्ली—दरभंगा स्पेशल ट्रेन करीब चार घंटे तक हरिनगर स्टेशन पर ही खड़ी रही।
4 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक हुआ क्लियर
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे। बेपटरी हुई बोगी को पटरी पर लाने का काम शुरू किया गया। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद बोगी को पटरी पर लाया जा सका। बाद में इस ट्रेन की बेपटरी हुई जेनरल बोगी को ट्रेन से काटकर अलग किया गया और इसके बाद आज भोर में ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। हरिनगर के स्टेशन मास्टर ने बताया कि घटना के समय ट्रेन की कम होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। मामले की रेलवे द्वारा जांच कराई जा रही है। कहीं यह किसी साजिश का नतीजा तो नहीं, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। लगभग चार घंटे तक इस रूट पर परिचालन बाधित रहा। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एआरटी टीम ने सुबह 4 बजे पटरी क्लियर करने की कवायद पूरी की।