अरवल -जीविका, प्रखंड क्रियान्वयन इकाई , करपी द्वारा दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के अंतर्गत खजुरी पॉवरग्रीड मैदान के परिसर में रोजगार सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाट्न उप विकास आयुक्त विनोद कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक नारायण चौधरी, के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।
बारी-बारी से सभी पदाधिकारीयों ने रोजगार मेले में अपना संबोधन किया I उप विकास आयुक्त ने रोजगार मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत से युवा आगे की नियमित पढ़ाई नहीं कर पाते और घर पर बेरोजगार ही रहते है या असंगठित क्षेत्र में रोजगार करने को विवश रहते है, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार मेलों के माध्यम से संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर लाभकारी हो सकता है।
उन्होंने जीविका दीदियों के द्वारा किए जा रहें कार्यों को भी सराहा। रोजगार मेले में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही। लोग विभिन्न काउंटर पर पूछताछ कर जानकारी का लाभ लेते रहे। रोजगार मेला में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहें युवक एवं युवतियों को उपविकास आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया । इनके द्वारा रोजगार मेला में चयनित युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया।
इस अवसर पर जय नाथझा (आईडीएम अरवल), डी आरसीसी सहायक प्रबंधक मनीषा नायक, आरसेटी फैकेल्टी मनीष कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहीं हैं। सभी पदाधिकारियों ने जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेले के लाभों के बारे में बताया। इस मेले में युवाओ को सीधे रोजगार प्रदान करने हेतु कुल 17 कंपनियों, प्रशिक्षण सह रोजागर हेतु 3 प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंट एजेंसी, प्रशिक्षण सह स्वरोजगार हेतु पीएनबी आरसेटी ने भाग लिया, इसके अलावे कई कंपनियों प्रमुख रूप से अपनी भागीदारी के साथ चयन प्रक्रिया में भी साथ रहे इस दौरान 1175 युवाओं ने मेला स्थल पर ही विभिन कंपनियों एवं पी आई ए द्वारा निबंधन कराया गया।
जिसमें 658 लोगों को सीधे रोजगार हेतु निबंधित किया गया है। जिसमें डी आर सीसी में 58 और पीएनबी आरसीटी में 315 लोगों ने प्रशिक्षण सह स्वरोजगार, 144 लोगों ने विभिन्न कंपनियों में प्रशिक्षण के लिए निबंधन कराया कराया। रोजगार मेला में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम की जानकारी जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी के द्वारा दी गई।
मेले में अरवल जिले के सभी प्रखंडो से युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मेले में आए सभी पदाधिकारियों ने जीविका रोजगार मेले के लाभ के बारे में बताया। जीविका जिला कार्यालय से रोजगार प्रबंधक नीलम कुमारी, युवा पेशेवर जॉब्स पुजा कुमारी, प्रबंधक संचार अशोक कुमार, ट्रेनिंग मेनेजर मो. ईमरान हुसैन, ट्रेनिंग ऑफिसर अमरेंद्र रंजन, लेखापाल शैलेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अरवल सदर के प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, बंशी प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद कृष्णा और करपी प्रखंड से क्षेत्रीय समन्यक अभय कुमार, शिशिर कुमार, सामुदायिक समन्वयक मणि कुमार, सोनू कुमार, रश्मि रंजन, कल्पना कुमारी, शीला कुमारी, अनीता कुमारी, दीपक कुमार, राजेश कुमार और सैकड़ों जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं। मंच का संचालन क्षेत्रीय समन्यक अजीत कुमार द्व्रारा सफलतापूर्वक किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट