महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आ गई है। मतदान के लिए सिर्फ एक ही दिन बाकी रह गया है। 288 सीटों वाले राज्य में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। लेकिन मतदान से पहले ही राज्य में ताबड़तोड़ हिंसा की वारदातें शुरू हो गईं हैं। बीते दिन प्रचार थमने के बाद एक चुनावी सभा से लौट रहे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर हमले के बाद अब खबर है कि अमरावती जिले में एक भाजपा विधायक की बहन पर चाकू से हमला किया गया है। इस हमले में विधायक की बहन पर चाकू से कई वार किये गए। उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धामगांव रेलवे निर्वाचन सीट से बीजेपी विधायक हैं प्रताप अडसाद
विधायक की बहन का नाम अर्चना रोठे बताया जाता है। अर्चना अमरावती जिले के धामनगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र से विधायक प्रताप अडसाद की की बहन हैं। प्रताप अडसाल को भाजपा ने इस सीट से फिर से टिकट दिया है। कल होने वाले चुनाव को लेकर भी इस घटना को देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार विधायक की बहन पर यह हमला कल सोमवार की रात 8 बजे किया गया। अमरावती के एसपी ने आज मंगलवार को इस घटना के बारे में बताते हुए यह कहा कि अर्चना रोठे पर हमला तब किया गया जब वह कार से कहीं जा रही थी। इसी दौरान वह बीच रास्ते किसी काम से कहीं रुकी थी। तभी अचानक अमरावती के निकट सतफेल फाटा के पास दो लोग अचानक उनके पास पहुंचे और अर्चना रोठे पर चाकू से कई वार कर दिये। इस हमले में अर्चना रोठे घायल हो गईं।
MLA की बहन के हाथ में चाकू के 3 गहरे घाव, पुलिस जांच शुरू
अर्चना रोठे को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि हमले में अर्चना के बाएं हाथ पर चाकू से तीन गहरे घाव हुए हैं। इधर सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने मौके पर मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमलावर कौन थे और हमला करने के पीछे उनका क्या मकसद था।