बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है। लेकिन ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। आज शनिवार को सुबह राजधानी पटना में AQI का स्तर 352 पहुंच गया जो बहुत ही खराब हवा का स्तर है। कमोबेश यही हाल गया और हाजीपुर शहर का भी है जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से भी अधिक वाले खतरनाक स्तर पर है। जबकि सहरसा, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, राजगीर, बेतिया, मुजफ्फरपुर समेत कुल 8 शहरों में AQI 200 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड के साथ बिहार के 12 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले दो—तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पटना का AQI 352, गया और हाजीपुर भी बेहाल
मौसम विभाग ने कहा है कि 14 नवंबर को आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं बिहार तक पहुंच चुकी हैं। इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान लगातार गिरेगा। 12 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिनमें किशनगंज, अररिया, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं। इसके अलावा 7 जिलों—सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार के लिए मौसम विभाग ने घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
कोहरे के असर का आलम यह है कि पटना एयरपोर्ट पर करीब 12 जोड़ी फ्लाइट देर से लैंड हुईं। विमानों के ऑपरेशन पर इसका साफ प्रभाव देखा जा सकता है। पटना एयरपोर्ट पर इस समय विजिबिलिटी 1000 मीटर है। लेकिन आने वाले दिनों में घने कोहरे और वायु प्रदूषण में लगातार वृद्धि को देखते हुए इसके और कम होने का अनुमान है। पटना मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि ‘ला नीना’ की वजह से इस बार ठंड ज्यादा पड़ेगी और कोहरा भी घना छाएगा।