नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना एवं कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया। शेष आवेदनों का निराकरण करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जनता दरबार में कुल 15 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों का निष्पादन वहीं कर दिया गया।
जनता दरबार में भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। जनता दरबार में आवेदनकर्ता प्रखंड-वारिसलीगंज, मेन रोड के अभय कुमार ने जमीन विवाद से संबंधित आवेदन दिया, सत्येन्द्र प्रसाद द्वारा बीटीएम की बहाली के योगदान लिस्ट में गड़बड़ी के संबंध में, थाना-काशीचक, ग्राम-रेवड़ा जगदीशपुर के मिन्टु कुमारी द्वारा जमीन संबंधित, ग्राम-पकरिया, पंचायत-खॅरांट के तृपित नारायण सिंह और बाली सिंह द्वारा सड़क पर पाईप टूटने के कारण समस्या के संबंध में, नवादा प्रखंड अन्तर्गत छाय रोड, मालगोदाम के सौम्य रंजन द्वारा कार्यालय कार्य में कार्रवाई नहीं होने के संबंध में जिलाधिकारी से न्याय की गुहार की।
जिसे जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से बात कर कुछ आवेदन को ऑन स्पॉट निष्पादन किया एवं अन्य आवेदनों को उन्होंने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने को कहा गया। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता नवादा, गोपनीय प्रभारी ,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट