बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब वाला कांड सामने आया है। जहरीली शराब से मौत का ताजा मामला भी सिवान में ही घटित हुआ है जहां आज शुक्रवार की सुबह विषाक्त दारू पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि मृत तीनों व्यक्तियों ने बीती देर रात तक शराब पार्टी की थी। लेकिन दारू पीने के थोड़ी ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी और चककर के बाद जब उन्हें दिखाई देना भी बंद हो गया तब ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन आज शुक्रवार की सुबह तक तीनों की मौत हो गई। बताया गया कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कुछ अन्य लोगों को भी अस्पताल लाया गया है जबकि दो अन्य को आंखों की रोशनी जाने के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है।
लकड़ी नबीगंज की घटना, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
जहरीली शराब से मौत की यह घटना सिवान के घटना लकड़ी नबीगंज में हुई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों की जान बचाने की पुरजोर कोशिश की परंतु वे उन्हें नहीं बचा पाए। तीन—तीन लोगों की इस तरह शराब पार्टी करने के बाद मौत से एकबार फिर ग्रामीण क्षेत्रों और सिवान प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों ने कहा कि इलाके में मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी भी अस्पताल में कुछ लोगों का इलाज चल रहा है। इस मामले में थानेदार अजीत कुमार सिंह ने बताया कि तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बात स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही।
दो लोगों की रोशनी गई, पटना के पीएमसीएच रेफर
जहरीली शराब से मरने वाले एक शख्स की पहचान अमरजीत यादव के रूप में हुई। अमरजीत यादव की पड़ोसन सोनी कुमारी ने बताया कि वह गुरुवार की देर रात को शराब पीकर घर आया था। उस समय वह बहुत बेचैनी की हालत में था। सुबह होते—होते हमलोग उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सोनी कुमारी ने बताया कि उसके पति ने भी अमरजीत के साथ ही शराब पी थी। रात में तबीयत बिगड़ने लगी। आंखों की रोशनी चली गई। सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है। वही गम्भीर रूप से बीमार उमेश राय ने बताया कि उसने कल 50 रुपये वाला शराब खरीद कर पीया था। इसके बाद उल्टी हुई और अब उसे भी आंख से कुछ भी नजर नही आ रहा है। उसको डॉक्टरों ने पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है।