नवादा : शिक्षा विभाग पटना के नये निर्देश के बाद जिले के पंचायत नियोजित शिक्षकों में ह्ड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि सक्षमता पास नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं से मूल नियोजन पंजी व कांऊसेलिंग पंजी की मांग शिक्षा विभाग के द्वारा कि गई है। ऐसे में जिन्होंने वर्ष 08 शिक्षक नियोजन की रिक्तियों पर वर्ष 015/016 में वगैर कांउसेलिंग व रोस्टर के व मूल नियोजन पंजी को ताक पर रख कर नियोजन प्राप्त उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बांधी, अकौना, चौबे, घघट, लौंद, आदि दर्जनों पंचायतों के नियोजित शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध सक्षमता पास शिक्षक जिन्होंने मूल नियोजन पंजी के साथ सभी कागज़त जमा नहीं किये हैं उन्हे अलग सूची में रखा गया है। इसी प्रकार की स्थिति खटाँगी पंचायत शिक्षक नियोजन की है। जहां शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है।
बता दें कि एक वर्ष पूर्व प्राथमिक विधालय हेमजा देवपाल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मेघू राजबंशी के द्वारा फर्जी शिक्षक पद पर योगदान लिये जाने के आरोप में विभागीय कार्रवाई करते हुए उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाया गया था। जिसके बाद शिक्षा पदाधिकारी नवादा के द्वारा पूरे मामले कि जांच कराया गया था। दूसरी ओर कौआकोल के एक विद्यालय शिक्षक का फर्जी प्रमाणपत्र पाये जाने पर जांचोपरांत नियोजन रद्द कर दिया गया था।