पटना : खबर राजधानी पटना के शास्त्री नगर इलाके में स्थित आसरा गृह सेंटर होम की है जहाँ, फूड प्वाइजनिंग से दो बच्चियों के मौत हो गई है। वहीं, 9 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है सभी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम के नेतृत्व में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा की शाम बच्चियों ने खिचड़ी खायी थी, तब से ही सभी की हालत ख़राब हो रही है। 7 नंवबर को एक लड़की की मौत हुई थी। 10 नवंबर को दूसरी की। वहीँ, अन्य लड़कियों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। डॉक्टर के मुताबिक सभी लड़कियों को डायरिया हो गया है। पेट खराब और उल्टी हो रही है। कई लड़कियां बार-बार बेहोश हो रही है। फूड प्वाइंजनिंग को मुख्य कारण बताया जा रहा है।
पटना डीएम चंद्रशेखर ने भी जांच के लिए टीम का गठन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खिचड़ी खाने के कारण 30 से अधिक बच्ची बीमार हुई थी जिसमें 9 की हालत गंभीर हो गयी थी। सभी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जिसमें दो की मौत हो गई है वहीँ, उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंद में छानबीन के लिए एडीएम के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।