प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को दरभंगा में देश के 23 वें और बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के लिए कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने दरभंगा बाइपास स्टेशन और झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन का वर्चुअली उद्धाटन कर मिथिला के लोगों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने मंच से ही झंझारपुर-लौकहा बाजार ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मंच से ही झंझारपुर-लौकहा बाजार ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नीतीश ने आम लोगों से खड़े होकर पीएम मोदी का कराया अभिवादन
दरभंगा के शोभन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामनाथ ठाकुर, सतीश चंद्र चौबे, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी की इन सौगातों से उत्तर बिहार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। इससे दरभंगा का विस्तार होगा और कनेक्टिविटी बढ़ने से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। दरभंगा में एम्स अस्पताल देने के लिए सीएम नीतीश ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए वहां मौजूद आम जनता को अपनी जगह पर खड़े होकर पीएम का हाथ जोड़कर नमन करने का आह्वान किया। इसके बाद पीएम मोदी भी अपनी कुर्सी से उठकर वहां मौजूद आम लोगों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया।
दरभंगा बाइपास और झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन का उद्धाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने दरभंगा एम्स का 36 महीने में निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है। यह समय पर पूरा हो जाएगा। आज एम्स का शिलान्यास कर उन्होंने अपनी एक गारंटी पूरी कर दी है। अब 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी और जल्द ही उन्हें आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिल जाएगा। अब हम छोटे शहरों में भी इलाज की बेहतरीन सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य की ओर काम कर रहे हैं। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को भी याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को किया याद, बिहार को कई सौगात
पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ही कार्यक्रम में 12 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, यह बड़ी बात है। इसमें सड़क और रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स हैं। साथ ही दरभंगा में एम्स का शिलान्यास हुआ है। इसके निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों को भी सुविधा होगी। नेपाल से आने वाले मरीज भी एम्स में इलाज करा सकेंगे। क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे।