पटना : राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में NDA के जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार हम रामगढ़ गए थे, वहां का माहौल देखकर कहा जा सकता है कि बिहार में सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोलते हुए दिवालिया बता दिया है।
नीतीश कुमार को सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं
दअरसल, बिहार में चार विधानसभा सीटों पर कल यानी कि 13 नवंबर को उप चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश बिहार के सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी का जवाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से कहा कि तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार को सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं वो सिर से पांव तक समाजवादी हैं और उस हिसाब से काम कर रहे हैं। अगर कोई नीतीश पर ऐसे आरोप लगा रहा है तो वह हर तरह से दिवालिया है।
चारों सीटों पर NDA गठबंधन की जीत
वहीँ, पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमाल करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो बीमार हैं और उस हालत में भी उन्हें चुनाव प्रचार के लिए जाना पड़ रहा है। दो तीन मिनट के भाषण के लिए पार्टी उन्हे उस हालात में क्यों ले जा रही है, ये भी जनता जानती है। लालू यादव को ले जाकर कितना भी चुनाव प्रचार करवा लें, कोई फायदा बिहार में नहीं होने वाला है। चारों सीटों पर NDA गठबंधन की जीत हो रही है। कहीं किसी से कोई मुकाबला नहीं है। बिहार में सारा काम नीति और नियम से हो रहा है।