नवादा : बेख़ौफ़ अपराधियों ने बिहार के नवादा जिले में नेमदारगंज थाना क्षेत्र के परतोकरहरी गांव में महिला की हत्या कर के शव को सड़क किनारे फेंक दिया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला का शव बरामद किया है। मृतका की पहचान शंकर मिस्त्री की पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
जबरन जहर खिलाकर हत्या
मृतका के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही रवि कुमार समेत पांच अन्य लोगों को मारपीट कर जबरन जहर खिलाकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की है। इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा संभव हो सकेगा।
भईया जी की रिपोर्ट