बाढ़ : उदयाचलगामी भगवान भाष्कर के अर्घ्य दिये जाने के साथ ही चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व सामान्य एवं पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त विधि-व्यवस्था के तहत शांति और सौहार्दपूर्ण बातावरण में संपन्न हुई,इसके लिये आमलोगों द्वारा सरकार के सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
अनुमंडल के बाढ़, बख्तियारपुर एवं मोकामा सहित अन्य प्रखंडों में छठ व्रतियों के लिये गंगा नदी एवं सहायक नदियों के घाटों तथा तालाबों पर साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, पेयजल,चेंजिंग रूम, बैरिकेटिंग, विधि-व्यवस्था संधारण आदि की व्यवस्था पर ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल, एसडीएम शुभम कुमार, दंडाधिकारी, एएसपी वन राकेश कुमार एवं एएसपी टू अभिषेक सिंह, सभी प्रखंडों एवं अंचलों के वीडियो और सीओ के अलावे अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्षों, पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों सहित अन्य सरकरिकर्मियों की तैनाती चप्पे-चप्पे पर की गई थी। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह अनुमंडल के विभिन्न गंगाघाटों पर उमड़ी भीड़ पर खुद निगरानी करते दिखाई दिये।
हलांकि एसडीएम शुभम कुमार,सीओ डॉ० नरेन्द्र कुमार सिंह एवं चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गाय माता नावों से भी गंगा घाटों की निगरानी कर रहे थे। वैसे तो मीडियाकर्मियों में खबरें परोसने की मची होड़ के बींच हम भी संवाद संग्रह करने के लिये अवलोकन कर रहे थे और आमलोगों की प्रतिक्रिया ले रहे थे तो कई प्रबुध्द एवं जनसाधारण लोगों ने लोकआस्था महापर्व छठ पर छठव्रतियों की सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम एवं चुस्त-दुरुस्त विधि व्यवस्था के लिये राज्य सरकार की सराहना करते हुये कहा कि यदि बिगड़े हालात के लिये सरकार की आलोचना करते हैं तो राज्य सरकार द्वारा किये गये कुशल कार्यों के लिये बेहिचक हमलोगों को सराहना भी करनी चाहिये।
वहीं चार दिवसीय महापर्व छठव्रत को लेकर नगर परिषद क्षेत्रों में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, नगरपरिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के सुविख्यात उमानाथ मन्दिर-घाट, अलखनाथ मन्दिर-घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, सीढ़ी घाट, गौरीशंकर घाट, बनारसीघाट सहित अन्य घाटों के अलावे पूरे नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई पुख्ता इंतजाम किया गया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी को रिपोर्ट