बाढ़ : लोक आस्था का महापर्व छठ पर अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के चकजलाल पंचायत वासियों को सौगात मिलने से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया।छठव्रतियों के नहाय – खाय के पूर्व चकजलाल पंचायत के काजीचक गांव में छठ घाट और पंचायत भवन का फीता काटकर उदघाटन मुखिया बच्ची देवी एवं वीडियो नीलकमल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर समारोह के संयोजक लोकप्रिय समाजसेवी एवं मुखिया पुत्र सोहन पासवान ने मुख्य अतिथि वीडियो नीलकमल, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख उदय कुमार, पूर्व मुखिया चन्देश्वर दास,अशोक कुमार, विनोद कुमार, दिलीप कुमार सहित सभी आगत अतिथियों को फूलमाला पहनाकर तथा बूके एवं अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया।इसके पूर्व नये पंचायत भवन में मुखिया बच्ची देवी ने श्रीसत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना की और भगवान श्रीसत्यनारायणजी से पंचायत की विकास और पंचायत वासियों की सुख-समृद्धि की कामना भी की। इस भव्य समारोह में चकजलाल पंचायत के अलावे विभिन्न प्रखंडों से भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे।मुखिया बच्ची देवी ने बताया कि चकजलाल पंचायत के विकास के लिये हम हर हमेशा प्रयत्नशील हैं और हम पंचायत की जनता के हर दुःख-सुख में साथ हैं।
वहीं, वीडियो नीलकमल ने कहा कि चकजलाल पंचायत में छठ घाट और पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ उदघाटन का कार्य भी संपन्न हो गया है और चकजलाल पंचायत में खेल मैदान सहित कई योजनाओं का कार्य शीघ्र ही शुभारंभ कराया जायेगा। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों बाद चकजलाल पंचायत में इन दो योजनाओं के उदघाटन के साथ ही भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने से पंचायत की जनता में काफी उत्साह है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट