नवादा : जिले की उत्पाद टीम संख्या-2 व 03 ने गुप्त सूचना के आलोक में गया जिला के बॉर्डर पर फतेहपुर के समीप रास्ते में झारखंड हजारीबाग के चौपारण से शराब लेकर आ रहे 9 बाइक के काफिले को गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में आठ फरार होने में सफल रहा जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया।
टीम से जुड़े लोगों ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। सभी बाइक चालक बाइक छोड़कर सड़क किनारे भागने लगे जिसे उत्पाद टीम ने पीछा कर एक कारोबारी को पकड़ लिया। शेष बाइक छोड़ कारोबारी फरार हो गये। 9 बाइकों की तलाशी लेने पर सभी बाइक पर लदा हुआ बोरा के अंदर पॉलिथीन में पैक किए गए महुआ शराब बरामद किया। बोरों में रखे महुआ शराब की कुल मात्रा 1500 लीटर बताया गया है।
गिरफ्तार शराब तस्कर गया जिले के गुरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगई गांव निवासी खेरू यादव का 22 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार ने पूछताछ में बताया कि सभी शराब झारखंड राज्य के चौपारण से लेकर आ रहे थे तथा उसे बॉर्डर इलाका में नवादा, हिसुआ, चितरघट्टी एवं गया के जमुआवां में आपूर्ति करना था। भागे हुए अन्य व्यक्तियों के बारे में पूछताछ कर अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की जा रही है।
छापेमारी दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्य निषेध रुपेश कुमार के द्वारा किया गया। वहीं दूसरी ओर बुधवार की सुबह उत्पाद टीम संख्या-3 के द्वारा कोडरमा सीमा क्षेत्र पर मोहकामा जंगल वाले रास्ते में पांच बाइक से 420 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। सभी बाइक सवार जो एक साथ आ रहे थे, आगे उत्पाद टीम को खड़ा देखकर बाइक सड़क पर ही पटककर जंगल में घुस कर फरार हो गए।
किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। सभी पांच बाइक की जांच करने पर पाया गया सभी बाइक पर बोरे में महुआ शराब है। छापेमारी अभियान का नेतृत्व उत्पाद टीम संख्या-3 के सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार, संजय कुमार तथा अर्चना सिन्हा के द्वारा किया गया। उक्त जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि वाहन स्वामी और अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट