मधेपुरा के पुरैनी में बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में स्कूल बस को रोककर उसमें सवार LKG के एक छात्र को अगवा करने की बड़ी खबर सामने आई है। वारदात आज मंगलवार की सुबह की है। घटना को कडामा चौक के निकट अंजाम दिया गया। अपहृत छात्र फुलौत पूर्वी निवासी राजेश कुमार साह का 8 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार बताया जाता है। बीच सड़क पेश आये इस अपहरण कांड की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस छानबीन में जुट गई है और जगह—जगह नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू की गई है। स्कूल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन में बच्चे के इस तरह सरेआम अपहरण से हड़कंप मचा हुआ है।
बच्चे के परिजनों में कोहराम, कडामा चौक पर घटना
इधर जैसे ही बच्चे के अगवा होने की सूचना फुलौत गांव में पहुंची, छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मधेपुरा के पुरैनी थानाक्षेत्र में कडामा चौक के आसपास घटी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह-सुबह छात्र बस से स्कूल जा रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने अपहरण को अंजाम दिया। फुलौत के मुखिया बबलू ऋषिदेव ने बताया कि छात्र फुलौत से आलमनगर कृष्णा बोर्डिंग स्कूल पढ़ने के लिए जा रहा था। कडामा चौक से 200 मीटर पहले कुछ हथियारबंद अपराधियों ने रास्ते में हथियार के बल पर बस को रोक लिया। इसके बाद उन्होंने बस में सवार 8 वर्षीय मयंक कुमार की पहचान सुनिश्चित की और फिर उसका अपहरण कर लिया। अपराधियों की संख्या चार बताई जाती है और सभी हथियारों से लैस थे।
बदमाशों को पता थी बस की टाइमिंग और रूट
यह भी पता चला कि स्कूल बस रोजाना गांव—गांव से बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचाती थी। यह रूटीन की तरह होता था। बच्चों का स्कूल आलमनगर में स्थित है। आज मंगलवार को भी चालक छात्रों को विभिन्न गांवों के स्टॉप से लेकर आलमनगर स्कूल जा रही थी। अपराधियों को यह सब पता था कि स्कूल बस का रूट क्या है और वह कब कहां से गुजरती है। उन्होंने इसी का फायदा उठाकर इस अपहरण को अंजाम दिया।
कई थानों की पुलिस लगी, जगह—जगह चेकिंग
इधर इस अपहरण कांड के सामने आने के बाद पुलिस भी तुरंत हरकत में आई। कई थानों को बच्चे की सकुशल बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। मधेपुरा एसपी खुद इस सारी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जगह—जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। दूसरी तरफ पुलिस की एक टीम फुलौत गांव में किडनैप किए गए छात्र के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के कारणों की कुछ जानकारी मिल सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।