नवादा : जिले के मुस्लिम रोड के कबाड़ दुकान में भीषण आग लग गई। कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगता देख आस -पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पहले स्थानीय लोग पानी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग ने रौद्र रूप ले लिया जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गयी।
हुआ लाखों का नुकसान
भीषण रूप से आग लगने की वजह से कई अग्निशमन दस्ते की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना नगर के मुस्लिम रोड स्थित एक कबाड़ दुकान की है। आग इतना भयानक था कि उस पर काबू पाते -पाते सारा समान जलकर राख हो गया। फिलहाल 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
कैसे लगी भीषण आग
कबाड़ दुकान संचालक मुस्लिम रोड निवासी जावेद अली ने बताया कि रात्रि में अचानक दुकान में आग लगने की सूचना मिली। आकर देखा तो आग पूरी तरह से फैल गई थी। उन्होंने कहा कि रात 11 बजे तक वे दुकान पर ही थे। सुबह में किसी ने आग लगा दी होगी या शॉट सर्किट से आग लग गई होगी. हालांकि ऐसे आग लगने का कोई साधन नहीं था, जरूर शॉट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। “रात में 11 बजे दुकान बंदकर घर गया था। सुबह अचानक दुकान में आग लगने की सूचना मिली। जब आकर देखा तो आग पूरी तरह से फैल गई थी।कारण का पता लगाया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट