अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में कृषि विभाग के सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग को निदेशित किया गया कि डी०बी०टी० पोर्टल पर किसान का निबंधन अधिक से अधिक कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत प्रखंड स्तर पर लंबित 232 आवेदनों का निष्पादन दो दिनों के अन्दर पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया। कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डीजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 93.02 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष सभी सर्वे का कार्य 31 अक्टूबर 2024 तक अचूक रूप से पूर्ण कर लिया जायेगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत क्रय किये गये किसानों के अनुदान का भुगतान एक सप्ताह में पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि पदाधिकारी को लक्ष्यानुसार उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने संबंधी कृषि निदेशक, बिहार, पटना को अनुरोध पत्र भेजने हेतु निदेशित किया गया। फॉस्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता शत-प्रतिशत एक सप्ताह के अन्दर करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि धान फसल कटनी का फलाफल प्रतिवेदन पंचायतवार समयानुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही फसल कटनी के पश्चात खाली हुए खेतों से मिट्टी नमूना संग्रह कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा यांत्रिकरण योजनान्तर्गत क्रय किये गये यंत्रों का भुगतान शीघ्र करने हेतु निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा राज्य योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्य तालाब एवं पक्का चेक डैम का निर्माण शीघ्र शुरू करना सुनिश्चित करें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट