patna : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अज्ञात मृत आत्माओं की शांति के लिये अनुमण्डल डाकबंगला के सभागार में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।ज्ञात हो कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सभी सदस्यों द्वारा दान दिये गये पैसे से बर्ष 2013 से अनाथ और अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है और अब तक जितने शवों का अंतिम संस्कार किया गया,उनके मृत आत्माओं की शांति के लिये कुछ दिनों पूर्व विधिपूर्वक हवनादि कार्य किया गया और शनिवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर उन सभी मृतआत्माओं की शांति के लिये प्राथना की गयी।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की उपशाखा बाढ़ द्वारा आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में अनुमण्डल के सभी धर्म के लोगों में मन्दिर, गुरुद्वारा, चर्च, कवीरमठएवं मस्जिद आदि के धर्माधिकारी उपस्थित हुये और मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के उपशाखा बाढ़ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में इस सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ०बलदेव प्रसाद सिंह, दंत चिकित्सक डॉ० डी० वी० सिंह, सरदार गुरुजीत सिंह, विजय कुमार पांडेय, डॉ० कौशलेंद्र कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार चुना, कौशल कुमार, कुंदन कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार,पूर्व प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह,पंकज कुमार समेत सैकड़ो गणमाणय उपस्थित थे।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा अज्ञात शव का सभी प्रक्रिया पूरी होने पर धर्मानुसार दाह संस्कार किया जाता है और इस दाह संस्कार की प्रक्रिया कोई सरकारी फंड के द्वारा नहीं किया जाता है बल्कि रेड क्रॉस के जितने भी सदस्य हैं,उनके द्वारा दान दिये गये पैसे से किया जाता है और इस पहल की सराहना पूरे अनुमण्डल में सर्वत्र की जा रही है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट