पटना,25 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पटना विभाग संघचालक एवं विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष रह चुके स्व. श्रीप्रकाश नारायण सिंह उपाख्य छोटे बाबू पर केंद्रित स्मृति ग्रंथ का प्रकाशन किया जाएगा। वे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) के सदस्य भी रह चुके थे। गुरुवार को विश्व संवाद केंद्र, पटना ने अपने पूर्व अध्यक्ष छोटे बाबू की स्मृति में श्रद्धांजलि बैठक की और अगले वर्ष उनकी पहली पुण्यतिथि पर एक शोध-पूर्ण स्मृति ग्रन्थ प्रकाशित करने का निर्णय किया।
ज्ञात हो कि गत 6 अक्टूबर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में छोटे बाबू का निधन हुआ था। विश्व संवाद केंद्र के संपादक संजीव कुमार ने बताया कि स्मृति ग्रन्थ में छोटे बाबू के विराट व्यक्तित्व की विशद जानकारी दी जाएगी। वे कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे, इसलिए उनके जीवन से जुड़ी सामग्री सहेजने में समय लगेगा। इस संकलन के लिए लेखकों की टीम बनायी जा रही है, ताकि ग्रंथ संग्रहणीय हो।
बैठक में स्तम्भकार एवं बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य हरेंद्र प्रताप, वरिष्ठ पत्रकार कुमार दिनेश, मणिकांत ठाकुर, देवेंद्र मिश्र, प्रियरंजन भारती, कृष्णकांत ओझा समेत कई पत्रकार एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे। छोटे बाबू के वरिष्ठ सुपुत्र ज्ञान प्रकाश नारायण सिंह उपाख्य गुंजन जी और रोशन जी ने स्मृति ग्रंथ के प्रकाशन में सहयोग देने का आश्वासन दिया।