पटना : कुशल रणनीतिकार से नेता बने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने जन संवाद के दौरान भाजपा के साथ ही सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने लोगों को कोरोनाकाल की याद दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी तो उस समय अपने बंगले से बाहर नहीं निकले और अभी NDA के साथियों के लिए वोट मांग रहे हैं। हम होते तो उस आदमी को गांव में घुसने नहीं देते। इनके अधिकारियों ने लोगों को भी खूब परेशान किया है।
उस आदमी को गांव में घुसने नहीं देते
वहीँ, बीजेपी पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे हम भाई वोट नहीं मांगेगे लोगों को जगाने और समझाने आए हैं। जनता पांच साल रोयी है। बिहार की सरकार ने घूस लिया है। अधिकारियों ने लोगों को खूब परेशान किया है। कोरोना में आपके बच्चे पैदल चलकर आए, नीतीश कुमार अपने बंगले से बाहर नहीं निकले। आज भाजपा नेता वोट मांगते हैं। हम होते तो उस आदमी को गांव में घुसने नहीं देते। भाजपा अगर लिखकर दे कि आप वोट दीजिए हम नीतीश के साथ नहीं हैं, तब वोट दीजिए। भाजपा प्रत्याशी से पूछिए जीतने के बाद किसका साथ दोगे।
NDA के उम्मीदवार को वोट नहीं दे
दरअसल, आज यानी शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिहार में होने वाली चरों सीटों के उपचुनाव के लिए प्रशांत किशोर ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड से अपने जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। और नुआंव प्रखंड के मुखरांव, कोटा, एवती, दरौली, तारेथा, बड़ौरा आदि पंचायतों में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से NDA के किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देने का अपील किया। साथ ही पीके ने कोरोना काल का याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाकामियों को भी गिनाया।