नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के 5 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशि भूषण कुमार ने राशन डीलरों के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के थानों में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत 07-ई सी के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। थाने में दिए गए अलग-अलग आवेदन में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशि भूषण कुमार ने बताया है कि अकबरपुर प्रखंड के पचरुखी पंचायत की डीलर विपिन चौधरी के सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया गया।
गेहूं व चावल स्टॉक में शून्य पाया गया, जबकि पाश मशीन के अनुसार विक्रेता के यहां चावल और गेहूं मिलाकर 247.73 क्विंटल शेष होना चाहिए था । जांच के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं था, इससे स्पष्ट होता है कि खाद्यान्न की कालाबाजारी की गई है। इसी प्रकार नेमदारगंज पंचायत जन वितरण विक्रेता कृष्ण देव प्रसाद 301.97 क्विंटल, मोहन प्रसाद 206.15 क्विंटल, राजेंद्र प्रसाद शर्मा 162.2 क्विंटल, राजकुमार राम पर 189.65 क्विंटल खुले बाजार में अनाज बेचने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि विक्रेता द्वारा कई लाभार्थियों के अंगूठे का निशान ले लिया गया, मगर राशन नहीं दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति अधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस बावत रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष की चेतावनी है कि पात्रों के राशन में गोलमाल नहीं होने दिया जाएगा। समय-समय पर कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। शिकायत मिलने पर जांच के बाद विभागीय कार्रवाई होगी। वहीं, विभाग की इस कार्रवाई से राशन विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें जिले के पीडीएस विक्रेताओं द्वारा लाभुकों के अंगूठे को का निशान ले तो लिया जाता है लेकिन खाद्यान्न नहीं दिया जाता है। और तो और पांच किलोग्राम के बजाय चार किलोग्राम दिया जाना तो आम है। जहां तक रसीद की बात है, दी ही नहीं जाती। सारा खेल अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है। यह पहला ऐसा अवसर है जब एकसाथ एक ही प्रखंड क्षेत्र के पांच पीडीएस विक्रेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
भईया जी की रिपोर्ट