बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव इन दिनों मुंबई में हैं। वहां उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकी के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को अपना भरपुर सपोर्ट देने का ऐलान किया। उनकी मुंबई में सलमान खान से मुलाकात तो नहीं हो पाई, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के भाई जान से फोन पर बात की और उनसे कहा कि—‘मैं हूं ना’। पप्पू यादव ने खुद इसकी जानकारी देते हुए फिर दोहराया कि लॉरेंस विश्नोई दो टके का अपराधी है। उससे किसी को भी डरने की कोई जरूरत नहीं है।
ट्वीटर हैंडल एक्स पर क्या लिखा पप्पू यादव ने
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं अब मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से मेरी मुलाकात नहीं हो पाई। मैं एक बार फिर उन्हें यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि डरें नहीं, मैं हूं ना। उनसे फोन पर मेरी लंबी बात हुई। वह निडर और काफी निर्भीक व्यक्ति हैं। उन्होंने मुझसे अपने काम और इंसानियत को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। ऐसे में हर परिस्थिति में मैं सलमान खान के साथ हूं।
बाबा सिद्दीकी के पुत्र जीशान से मिले पप्पू यादव
आपको बता दें कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है। इसे लेकर पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुंबई में मुलाकात की । इस मुलाकात पर उन्होंने कहा कि बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीकी के पुत्र जीशान से मिला। मैं हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ हूं। बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले, उनके हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो। इस देश में कानून और संविधान से ऊपर कोई नहीं है। सरकार शीघ्र ही डर और भय के माहौल को खत्म करे और लोगों को सुरक्षा प्रदान करे। यह उनकी जिम्मेदारी है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई को दे चुके हैं धमकी
इससे पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई टो टके का अपराधी है। अगर सरकार इजाजत दे तो इस गैंग का नेटवर्क 24 घंटे के अंदर खत्म कर दूंगा। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोलते हुए वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। पप्पू ने इस सारे मामले में सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कोई खुलेआम जेल में बैठकर हत्या करवा दे रहा, भय फैला रहा और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।