अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव की अध्यक्षता में पैक्स चुनाव की तैयारी से संबंधित बैठक समाहरणालय परिसर में आयोजित की गई। जिले के 05 प्रखण्डों के कुल 51 समितियों में चुनाव आयोजित होने वाले है। जिला पदाधिकारी द्वारा अंतिम मतदाता सूची बनाने का निदेश सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा दावा आपति के सभी आवेदनों का निराकरण ससमय निष्पादन करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। जिले में बुथ का चयन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट