पटना : बिहार में दीपावली से छठ पर्व तक की छुट्टी को लेकर शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कारण है कि बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दिवाली और छठ महापर्व को लेकर स्कूलों में छुट्टी पर विचार करेंगे। दीपवाली और छठ महापर्व को लेकर कम दिनों की छुट्टी मिलने से शिक्षकों में काफी नाराजगी है। क्योंकि, बिहार सरकार ने इस बार दिवाली में एक दिन और छठ महापर्व में 3 दिन की छुट्टी दी है।
सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगी छुट्टी
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षकों को सरकार के नियमो के अनुसार ही छुट्टी दी जायेगी। हालांकि, हमलोगों ने पहले भी छुट्टी में संसोधन कर के छुट्टी को बढ़ाई है। इसपर भी विचार किया जाएगा। लेकिन, शिक्षकों को यहज़रूर समझना पड़ेगा कि बच्चों के सिलेबस को भी पूरा किया जाना है।
सॉफ्टवेयर डेवलप होते ही शुरू हो जाएगी
वहीँ, सरकारी स्कूल में सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने विद्यालय विकास करने के साथ ही छोटे-छोटे समस्याओं के लिए हर स्कूल को 50000 रुपए दिया है। वहीं उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी को लेकर कहा कि हम लोगों ने इसके लिउए भी पूरी तैयारी कर ली है। बस 2 से 4 दिन में सॉफ्टवेयर डेवलप हो जाएगा। वैसे ही 15 से 20 दिनों के अंदर लोग अपना आवेदन उस पर अपलोड कर सकें।