नवादा : जिले के नक्सल प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 20 पर हरदिया में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान रजौली प्रखंड के महसय मोहल्ला निवासी मोहन राजवंशी के रूप में हुई है। घटना मंगलवार की है, जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखा तो भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय लोगों ने सूचना थानाध्यक्ष को दी। सूचना के आलोक में पहुंचे रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने फोरेंसिक व एफएसाएल जांच टीम के साथ पहुंच बारिकी से जांच का आदेश दिया। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
हत्या की आशंका
परिजनों ने बताया कि मृतक सोमवार को काम के लिए निकला था। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन आरंभ की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। बाद में हरदिया के पास शव होने की सूचना मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस बीच एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि फोरेंसिक व एफएसाएल जांच टीम के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट