नवादा : प्रेम व सद्भाव का प्रतीक मड़ही पूजा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाली व कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पाण्डेयगंगौट में आरंभ हुआ। बाली में कार्तिक द्वितीया को वर्ष 1974 से अनवरत पूजा होती आ रही है । इस अवसर पर जाति, धर्म, मजहब की दीवार ढह जाती है। सभी वर्ग एक होकर इस पूजा में शामिल होते हैं। साथ ही आध्यात्मिक सुख ग्रहण करते हैं। दूर-दराज से हजारों लोग वारसी दर पर आते हैं, मनौतियां मांगते हैं, मनौतियां पूरा होने पर प्रसाद और चादर चढ़ाते हैं।
पूजा की शुरुआत बाली गांव में महंथ जी के नाम से मशहूर ब्रम्हलीन बनारस प्रसाद सिंह , स्व . उमेश प्रसाद सिंह, स्व. उपेन्द्र सिंह व जितेंद्र सिंह ने शुरू की थी जो अब वृहत रूप ले चुका है। दो दिनों तक चलने वाले पूजा में दूर-दराज से लोग आकर अपनी हाजरी लगाते हैं। 19 अक्त्तूबर को दोपहर 3:30 बजे के बाद ब्रह्म मुहूर्त में परम सत्ता का अह्वान के साथ आरंभ हुआ जो देर शाम होते होते चरम पर पहुंच गया। भीड़ ऐसी कि जगह कम पड़ गयी। श्रद्धालुओं को मंदिरों, विद्यालयों से लेकर गांव के सगे संबंधियों के घर शरण लेनी पड़ी।
ग्रामीणों ने भी आगत अतिथियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सुरक्षा का इंतजामात से लोग रुबरु हुए। इसके साथ ही मेले में आये आसमानी झूला समेत अन्य मनोरंजन के साधनों का जमकर आनंद लिया। चाट- पकौड़े का तो कहना ही क्या। महिलाओं ने ऋंगार सामग्री व बच्चों के लिए खिलौने खरीदने से भी नहीं चुकी। चादरपोशी व आराधना का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इसके साथ ही सूफी भजन व कौव्वाली का ऐसा शमां बंधा कि लोग अपने आप को भूल गये।
भजन व कौव्वाली का दौर रात भर चलता रहा। सुबह आरती व प्रसाद वितरण का कार्य आरंभ हुआ जो जारी रहेगा। इस दौरान दर्जनों बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया। मुंडन गीत से मड़ही गुंजायमान होता रहा। सोमवार को मालिक की गद्दी उठायी जायेगी।खिचड़ी महाप्रसाद श्रद्धालुओं को खिलाकर सबों की विदाई की जायेगी। बाली में सरकार वारिस पाक की गद्दी है, जहां सभी आकर चादर चढ़ाते हैं। अपने समय में वारिस पिया वाजिदपुर जाने के क्रम में यहां विश्राम करने के लिए रुका करते थे।
महंथ जी (ब्रम्हलीन बनारस बाबू) को पांडेगगौट के महंथ ब्रम्हलीन पंचवदन बाबू का आशीर्वाद प्राप्त था।उन्होंने बाजिदपुर से शिष्यों के साथ वापसी के क्रम में भविष्यवाणी की थी कि जो मैं कर रहा हूं, वही यहां भी होगा। मड़ही पूजा पाण्डेयगंगौट में भी जारी है। चादरपोशी के साथ लोग अपने व अपने परिवार की सलामती के लिए वारिस पाक से प्रार्थना कर रहे हैं। करवा चौथ से यूपी के देवा शरीफ में पन्द्रह दिनों का उर्स आरंभ होगा जिसमें जिले के हजारों की संख्या में लोग भाग लेने रवाना हो गए हैं।
भईया जी की रिपोर्ट