अरवल -जिला पदाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में पी.एच.ई.डी. विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा पी.एच.ई.डी. विभाग को निदेशित किया गया कि सभी टोलों का सर्वेक्षण कर नल जल योजना से संबंधित कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें एवं क्षतिग्रस्त नलकूपों को यथासंभव मरम्मत करायें।
भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि नवनिर्मित न्यायालय परिसर का उद्घाटन दिसम्बर माह में संभावित है। अतः सभी निर्माणाधीन कार्य को उद्घाटन से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने हेतु प्रत्येक 15 दिनों का कार्य योजना तैयार कर कार्य करें।
विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि अरवल जिले के शहरी क्षेत्रों में लगभग 92 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 16 प्रतिशत स्मार्ट मीटर का अधिष्ठापन कराया जा चुका है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर के अधिष्ठापन कार्य में तेजी लाने हेतु निदेश दिया गया। मौके पर निदेशक, डी.आर.डी.ए. के साथ अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट