पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद खास माने जाने वाले आरसीपी सिंह कुशल रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के बाद जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक और पार्टी को लांच करने वाले हैं। इसको लेकर रुझान आना भी शुरू हो गया है। आज पटना के सड़कों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाकर बताया है। पोस्टर में लिखा गया है कि “टाइगर अभी जिंदा है और जल्द वापसी करेंगे”
राजनीतिक पंडितों का माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि आरसीपी सिंह यानी की रामचंद्र प्रसाद सिंह का भाजपा से मोह भांग हो चूका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब महागठबंधन के साथ थे तो उस समय उनसे से नाराजगी के बाद 11 मई 2023 को भाजपा का दामन थाम लिया था। लेकिन, वहां भी उनको उतना तब्बजो नहीं मिल सका जितना का उम्मीद लेकर वो वहाँ गए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार फिर से NDA में शामिल हो गए, उसके बाद आरसीपी सिंह को न तो टिकट मिला न ही उनको चुनाव प्रचार में बुलाया गया। उसके बाद से ही वो ठगा ठगा महसूस कर रही हैं।