नवादा : जिले में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जाहिर है जब तस्करी हो रही हो तो कहीं न कहीं कार्रवाई होनी ही है। ऐसे में जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने 765 लीटर शराब के साथ सूमो व तीन मोटरसाइकिल जप्त किया है। सिरदला के जंगलों में महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा जोरों पर है। हाल में शराब माफिया – पुलिस व चौकीदार की मिलीभगत से संबंधित आडियो वायरल हुआ था। एसपी ने आडियो पर कार्रवाई तो दूर जांच कराने की जहमत तक नहीं उठायी। अब पुलिस बरामदगी का नाटक कर एसपी की नजरों में कर्तव्यनिष्ठ होने का नाटक कर रही है।
जाहिर है कार्रवाई वहीं होती है जहां से डील पक्की नहीं होती। इसके कइ प्रमाण मौजूद हैं। पूर्व में रजौली पुलिस का आडियो वायरल होने पर पुलिस पर कार्रवाई भले न हुई हो लेकिन चौकीदार को निलंबित अवश्य कर दिया गया था। अब सबसे बड़ा सवाल आखिर शराब आ कहां से रहा है? सर्वविदित है कि जंगलों में व्यापक पैमाने पर शराब निर्माण व बिक्री का धंधा बदस्तूर जारी है। बावजूद वहां दिखावे के लिए सप्ताह में एकाध बार कार्रवाई होती है। फिर शराब की तस्करी व बिक्री रुके तो कैसे?
भईया जी की रिपोर्ट