नवादा : जिले के किऊल-गया रेलखंड के तिलैया रेलवे जंक्शन पर गया हाबड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। महिला की पहचान पहले नहीं हो सकी। बाद में उसकी पहचान नारदीगंज प्रखंड के इचुआ करणा मिल्की गांव निवासी गोरेलाल चौहान की पत्नी जितनी देवी के रूप में हुई।
हावड़ा जाने वाली ट्रेन पर महिला चढ़ने के दरम्यान गिर पड़ी। घटना के बाद लोगों ने भीड़ लगा दी लेकिन, उसे अस्पताल लेकर जाने में किसी ने तत्परता नहीं दिखायी। जानकारी के बाद टिकट काउंटर क्लर्क आलोक कुमार मुन्ना और रजनीकांत ने मिलकर उसे उठाकर दो नंबर प्लेटफॉर्म से एक नंबर प्लेटफॉर्म तक लाया। फिर टोटो में उठाकर हिसुआ अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। पहचान नहीं होने पर महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाला गया। सूचना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे।
भईया जी की रिपोर्ट