जमुहार : गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में नए सत्र के लिए नामांकित चिकित्सा स्नातक छात्रों को परिचयात्मक सत्र को संबोधित करते हुए कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि आपलोग जिन उद्देश्यों को लेकर इस महत्वपूर्ण विषय का चयन किए हैं उसके लिए आपको लगन और मेहनत के साथ-साथ सेवा की भावना को भी जागृत करना होगा। उन्होंने नारायण मेडिकल कॉलेज का चयन करने के लिए प्रथम वर्ष के चिकित्सा छात्रों को धन्यवाद दिया एवं उन्होंने कहा कि उनके शिक्षण प्रशिक्षण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि वह एक अच्छे चिकित्सक और एक अच्छे राष्ट्र सेवक बन सकें।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह ने नवागंतुक छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में स्वागत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए नारायण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर हीरालाल महतो ने छात्रों को कहा कि यह परिसर रैगिंग फ्री है एवं यहां किसी भी प्रकार से नए छात्रों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने छात्रों का आहवान किया कि आप नियमित अपने क्लास में आएं एवं किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए संस्थान के अधिकारियों से संपर्क करें।
इस अवरार पर सचिव गोविंद नारायण सिंह एवं त्रिविक्रम नारायण सिंह ने भी संबोधित किया तथा छात्रों को निर्भीक होकर शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी तथा आशा व्यक्त किया कि नारायण मेडिकल कॉलेज अपने मानक के अनुसार उन्हें उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करेगा तथा संस्थान में उनको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देंगे। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह ने भी नवागंतुक छात्रों का संबोधन किया तथा उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार देव, सभी विभागों के अध्यक्ष ,वरीय शिक्षक गण तथा प्राचार्य कार्यालय के अमित, कुमार, मनीष कुमार, रविंद्र कुमार ,पुष्कल रंजन, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।