नवादा : उत्पाद पुलिस ने दशहरा त्योहार पर उंचे किमत पर शराब की तस्करी करने वाले तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम ने रजौली थाना क्षेत्र के कई ठिकानों पर छापेमारी कर पांच शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार कर तीन बाइकों को जब्त कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि रजौली के मनोकामना मंदिर के पास रजौली थाना क्षेत्र के धमनी टोला चातर निवासी शंकर प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र रामरतन कुमार को रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की 750 एमएल का 14 बोतल, 375 एमएल का सात बोतल कुल मात्रा 13.125 लीटर विदेशी शराब, लीजेंडरी सुप्रीम स्ट्रांग बीयर 500 एमएल का कैन का 24 बोतल मात्रा 12 लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से कुल 45 बोतल शराब बरामद किया गया।
उन्होंने बता कि शराब परिवहन कर रहे एक बाइक जब्त कर लिया। दूसरी ओर रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया डैम के पास से एक बाइक से 1.5 लीटर विदेशी शराब तथा 4 लीटर के साथ रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी हरदिया बड़ही टोला निवासी विजय कुमार का 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार व सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि रजौली फ्लाई ओवर के पास तलाशी के क्रम में बियर की तीन बोतल मात्रा 1.5 लीटर बरामद करते हुए नरहट थाना क्षेत्र के हजरतपुर टोला निवासी साधु चौहान का पुत्र धर्मेंद्र कुमार तथा श्री चौहान का पुत्र पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी दल का नेतृत्व उत्पाद एसआई संगम कुमार कर रहे थे।
भईया जी की रिपोर्ट