अरवल –जिला पदाधिकारी, अरवल कुमार गौरव के निदेश के आलोक में अरवल जिला अंतर्गत अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका उच्च विद्यालय अरवल में छात्राओं के द्वारा रंगोली भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं एवं महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर छात्राओं के द्वारा अपने-अपने विचार को व्यक्त किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन का मुख्य उद्देश्य ही बेटियों को समाज में समान अवसर प्रदान करना है।
बेटा एवं बेटी में किसी भी तरह का भेद भाव नहीं करना है। हमें अपने साथ-साथ गाँव पड़ोस में भी लोगों को बेटियों को लेकर सोच बदलने को प्रेरित करना है। आज बेटियां भी हर क्षेत्र जैस सिविल सेवा, सेना, शिक्षा, विज्ञान इत्यादि में अपना परचम लहरा रही है। सरकार के द्वारा भी महिलाओं एवं किशोरियों के उत्थान को लेकर भी कई योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना इत्यादि चलाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षा रोपण भी किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट