अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा आज बेलखारा में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में कई आवश्यक जरूरी निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा दुर्गापुजा को लेकर सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड एवं शहर तेलपा के विभिन्न स्थलों पर पुजा पंडालों एवं विसर्जन घाटों का भी जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में आम जनों से अपील की गई कि किसी प्रकार का सांप्रदायिक दंगा न फैलाएं एवं इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ शांति से मनाएँ। पंडाल जाने वाले रास्ते की संकीर्णता को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि ट्रैफिक का परिचालन सुचारू रूप से हो ताकि राहगीरो को किसी प्रकार का दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया कि पंचतीर्थ घाट को जहाँ पानी की गहराई ज्यादा हो, वहाँ बाँस से घेराबंदी कर देना है ताकि चिन्हित स्थल से आगे बढ़कर लोग स्नान आदि न करें।
सभी दुर्घटना प्रवण घाटों पर पर्याप्त मात्रा में गोताखोर प्रतिनियुक्त रहेंगे तथा ये सभी एक्टिव भी रहेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सकें। सभी पूजा पंडालों में पुरुष एवं महिला वोलेंटियर को नियुक्त करना अनिवार्य होगा। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार बनाना है, ताकि किसी प्रकार के समस्या उत्पन्न न हो। सभी पूजा पंडाल के सुरक्षा कर्मी पुरी तरह से अपने उतरदायित्वों का पालन करेंगे। मौके पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट