अरवल – असेंबली ऑफ गॉड स्कूल आफ एजुकेशन सकरी अरवल के प्रथम वर्ग से 12वीं तक के छात्रों का प्रथम सेमेटिव का रिजल्ट प्रकाशित किया गया प्रथम सेमेटिव के रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में गहमागहमी का माहौल काम था. क्योंकि प्रथम समेटिव के रिजल्ट को सुनने के लिए कई अभिभावक भी उपस्थित हुए थे विद्यालय के हर छात्र-छात्रा के चेहरे पर रिजल्ट सुनने की उत्सुकता झलक रही थी. प्रथम समेटिव का रिजल्ट अध्यापकों द्वारा वर्ग बार सुनाया गया ईश्वर सर पर विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार ने छात्र और अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा कराई जा रही तैयारी का आकलन के लिए परीक्षाएं ली जाती है.
इसी के तहत प्रथम समेटिव का परीक्षा के बाद परिणाम घोषित किया गया कई बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है और कई छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन के करीब आ चुके हैं जो भी परिणाम आया है. आप सभी छात्र-छात्राओं के मेहनत का परिणाम है जो छात्र परिणाम में पीछड़ रहे हैं. उन्हें और लगन के साथ मेहनत करने की आवश्यकता है. अभिभावकों को अपने संबोधन में कहा कि बच्चे जब स्कूल से अपने घर वापस लौटे तो अभिभावक शिक्षा संबंधित संवाद का अपने घरों में माहौल बनाएं विद्यालय के द्वारा पाठ्यक्रम की तैयारी का नियमित रूप से आकलन करने के लिए आह्वान किया गया.
यदि इस तरह का माहौल घरों में भी उपलब्ध है कर दिया जाए तो छात्र-छात्राओं का आगे का मार्ग प्रशांत होता रहेगा. इस अवसर पर कई अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और सभ्यता का जो पाठ पढ़ाया जा रहा है. उसकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की गई विद्यालय प्रबंधन के द्वारा अभिभावक को छात्र-छात्राओं को और बेहतर करने के लिए भरपूर सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर उपप्रचार्य डा कमलेश शर्मा व्यवस्थापक रंजना कुमारी के अलावे विद्यालय के अन्य शिक्षक कर्मी मौजूद थे.
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट