दारूबंदी वाले बिहार की एक कड़वी सच्चाई तब सामने आ गई जब दारू पीकर थाने में खुलेआम हंगामा करने वाले एक दारोगा को गिरफ्तार किया गया। दारूबंदी राज्य में कितनी लागू है, और कितनी नहीं, इस घटना ने इसकी पोल खोल दी।मामला पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिले का है। यहां के पटखौली थाने में एक दारोगा शराब के नशे में हंगामा करने लगा। जब वह काबू में नहीं आया तो वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई जिनके आदेश पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि
पुलिस का कहना है कि पटखौली थाना मे कार्यरत दारोगा कहीं से शराब पीकर आया और थाना परिसर में हंगामा करने लगा। उसे पहले कुछ पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं था। वह लगातार हंगामा किये जा रहा था। तब इस बात की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई। इसके बाद दरोगा को गिरफ्तार कर उसकी मेडिकल जांच कराई गई। जांच मे उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार दरोगा की पहचान दरभंगा जिला के सदर थाना अंतर्गत नैनघाट निवासी मोहम्मद अशरफुल हक खां के रूप में की गई है।