अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा शिक्षा विभाग के असैनिक निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विडीयोकॉफ्रेंसिंग के माध्यम से अरवल जिले के सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित हुयें। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 175 असैनिक योजनाओं का कार्य प्रारंभ है एवं 207 असैनिक योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त है। जिसका निविदा आमंत्रित किया जा चुका है। जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के 401 नयी योजनाओं का चयन किया गया।
योजना एवं विकास विभाग को कुल 40 योजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को कुल 37 योजना, एवं बिहार शिक्षा परियोजना को कुल 205 योजना तथा 119 योजना का क्रियान्वयन प्रधानाध्यापक के स्तर से पूर्ण कराने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही निदेश दिया गया कि पूर्व में स्वीकृत सभी योजनाओं का कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करें। पूर्व से 60 किचेन शेड का निर्माण कार्य पूर्ण प्रधानाध्यापक द्वारा कराया जाना था, समीक्षा के दौरान कुछ प्रधानाध्यापक द्वारा किचेनशेड का निर्माण कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वैसे प्रधानाध्यापक जिन्होंने किचेनशेड निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करायें हैं वैसे प्रधानाध्यापक को चिन्हित कर स्पष्टीकरण के उपरान्त आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करें तथा जिन विद्यालयों में भूमि की आवश्यकता है की सूची तैयार कर सोमवार तक उपलब्ध करायें।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी को ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। पेयजल निर्माण कार्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, नये किचेनशेड एवं चाहरदीवारी का निर्माण कार्य योजना एवं विकास विभाग एवं शेष अन्य कार्य शिक्षा विभाग के द्वारा कराने का निदेश दिया गया। बैठक में बिन्दु कुमारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, दीपक कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट