अरवल –जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय परिसर में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। साथ ही जन जागरूकता के माध्यम से समाज में बेटा और बेटी के बीच हो रहे भेदभाव को खत्म करने में सहायता मिलेगी एवं समाज में बेटियों को सशक्त भी बनाया जायेगा।
सभी चौक चौराहों पर जन जागरूकता रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया जायेगा। यह कार्यक्रम 05 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जायेगी। मौके पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट