पटना : कुशल रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के कार्यकर्ताओं द्वारा पटना की सड़कों पर पोस्टर के माध्यम से लगातार राजद और लालू परिवार पर हमला किया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार में बाढ़ से मची तवाही को लेकर जनसुराज कार्यकर्त्ता अपरना यादव द्वारा फिर से पोस्टर लगाकर नेता विपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा गया है।
बिहार में नई लॉन्च हुई पार्टी जनसुराज के कार्यकर्ता द्वारा पटना के सडकों पर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर के माध्यम से तेजस्वी यादव को निशाना पर लिया गया है। पोएटर में एक तरफ प्रशांत किशोर की तस्वीर है वही दूसरी तरफ जनसुराज कार्यकर्ता अर्पणा यादव की तस्वीर लगी हुई है। और इसमें लिखा गया है कि पूरा बिहार डूब रहा है, बिहार का राजकुमार दुबई घूम रहा है।
मतलब कि सीधे तौर पर बिहार की जनता को जनसुराज द्वारा मैसेज दिया जा रहा है कि राजद और उनके नेताओं को बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है। मालूम हो कि बिहार के 19 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। उत्तर बिहार के लगभग 16 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। हजारों करोड़ की संपत्ति का नुसकान हुआ है। वहीं, तीन लाख हेक्टेयर में लगी फसल बाढ़ के पानी में समा गई है। सीएम नीतीश ने खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।