बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जेडीयू राज्य कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार युवाओं को 7 लाख नौकरियां दे चुकी है। अब हम विधानसभा चुनाव से पहले तक और 12 लाख नौकरियां देने वाले हैं। उन्होंने बिहार को आर्थिक सहायता के लिए मोदी सरकार का विशेष तौर पर आभार जताया। इसके अलावा मिशन-2025, NDA के सहयोगी दलों के साथ समन्वय और समता पार्टी के दौर के पुराने साथियों को फिर से सक्रिय करने पर भी मुख्यमंत्री ने अहम बातें कही। आइए सीएम नीतीश की आज इस बैठक में कही बातों को 6 प्वाइंट्स में समझते हैं।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार आगामी विस चुनाव से पहले 12 लाख और लोगों को नौकरी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी जा चुकी है।
- मुख्यमंत्री ने जदयू नेताओं कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य सरकार के कामों को जनता तक ले जाएं और बताएं कि हमारे राज्य में क्या-क्या काम हुआ है।
- मुख्यमंत्री ने देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया कि उन्होंने बिहार को विशेष तौर पर सहायता दिया। उन्होंने कहा कि हम केंद्र से चाहते हैं हमें और भी सहायता मिले।
- नीतीश कुमार ने पार्टी समर्थकों से कहा कि आप लोग अल्पसंख्यकों के बीच जाइए और बताइए कि हमने क्या-क्या काम किया है। हमने हिंदू, मुस्लिम, सिख, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित सबके लिए काम किया है।
- 2025 के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 2025 में जो चुनाव होगा, हम और भारतीय जनता पार्टी लोग बहुत आगे बढ़ेंगे। इस क्रम में नीतीश ने बड़ी घोषणा की और कहा कि हमलोग 220 और 225 से आगे सीट जीतेंगे।
- उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के आँकड़ों पर नजर डालें तो देखेंगे कि विधानसभा की 77 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड पहले स्थान पर है। यह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत है। किंतु इतने से ही हमें संतुष्ट नहीं होना है, इससे आगे भी जाना है।