नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव देवी स्थान के पास आहर में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिलटा महतो के पुत्र 24 वर्षीय संदीप कुमार उर्फ गोरे के रूप में की गई है। मृतक शौच करने के लिए आहर के समीप गया था। बताया जाता है कि युवक आरती कुमारी को बता कर निकला था कि वह शौच करने आहर की ओर जा रहा है। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
इस बीच ग्रामीण बच्चों ने बताया कि एक युवक आहर में डूब रहा था। तब स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
मृतक ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। उसकी मौत के बाद परिजनों के समक्ष परवरिश की चिंता सामने आ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पूर्व विधायक अनिल सिंह ने घटना पर दुख जताया है।
भईया जी की रिपोर्ट