-मामला कौआकोल प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल किये गये शिक्षक का
नवादा : राज्य सूचना आयुक्त द्वारा गलत आदेश पारित करने का मामला पटना उच्च न्यायालय पहुंच गया है। जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आयुक्त को अयोग्य घोषित करने की गुहार लगायी है। गेंद उच्च न्यायालय के पाले में है। ऐसा हुआ तो आरटीआई को राज्य में काफी मजबूती मिलेगी जिसका लाभ आम जनमानस को मिलेगा।
मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई से जुड़ा है। नियोजन इकाई द्वारा फर्जी प्रमाणपत्र पत्र पर उज्जवल कुमार आजाद नामक शिक्षक की नियुक्ति से संबंधित फोल्डर की मांग आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने की थी। आधा अधुरा कागजात उपलब्ध कराये जाने पर राज्य सूचना आयुक्त के पास सुनवाई के लिए मामला उठाया था। उक्त मामले में आयुक्त ने गलत आदेश पारित किया था। उक्त आदेश को चुनौती देते हुए आयुक्त को अयोग्य घोषित करने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया है।
बता दें उक्त मामले में डीईओ के आदेश पर प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ने नियुक्ति को रद्द तो कर दिया है लेकिन उक्त मामले में भी काफी झोल है जिसका लाभ आरोपी को मिलने की संभावना है। याचिका दायर होने से अब आरोपी को बच पाना मुश्किल होगा जिसके निर्णय आने का इंतजार है।
भईया जी की रिपोर्ट