दरभंगा : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने दरभंगा पहुंचे बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घूम-घूमकर राहत कार्यों की समीक्षा की और राहत शिविरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। विभागीय प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।” सीएम नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय चौधरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
नीतीश कुमार ने राहत शिविरों का दौरा कर वहां रह रहे बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत फूड पैकेजिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां एयरफोर्स के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने पैकेजिंग और वितरण प्रक्रिया की समीक्षा की और इसे और अधिक कुशल बनाने के सुझाव दिए। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों तक राहत सामग्री समय पर पहुंचाई जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरे के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत कार्यों की प्रगति का आकलन किया और प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से सहायता पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लगातार स्थिति पर नजर रखें और जरूरत पड़ने पर तत्काल कार्रवाई करें।