बाढ़ : एनटीपीसी में राजभाषा पखवाड़ा समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर हिन्दी की महत्ता का गुणगान किया गया।हिंदी पखवाड़े में कविता पाठ,श्रुति लेखन,नारा लेखन, निबंध लेखन,वर्तनी और हिंदी भाषा के ज्ञान सहित कुल चौदह प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को उपहार कूपन के रुप में क्रमशःअठारह सौ, पंद्रह सौ,चौदह सौ तथा सांत्वना पुरस्कार के तहत एक-एक हजार रुपए प्रदान किया गया।
महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) सह प्रभारी परियोजना प्रमुख अमिताभ भौमिक ने कहा कि हिंदी भारतीय अस्मिता की प्रतीक है।स्वाधीनता संग्राम और राष्ट्र के नवनिर्माण में इसने क्रांतिकारी भूमिका निभाई है। मुख्य अतिथि संपादक सह कवि-कथाकार हेमंत कुमार ने हिंदी का यशोगान करते हुए स्वरचित कविता और गीत का सस्वर पाठ कर श्रोताओं में जोश भर दिया।संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सहायक राजभाषा अधिकारी राकेश कुमार झा ने किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबंधक (परियोजना) सुरजीत बहादुर, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय कुमार एवं वरिष्ठ प्रबंधक(मानव संसाधन) प्रशांक चंद्रा, निर्णायक मंडल के अपर महाप्रबंधक (एफक्यूए) विनोद कुमार, नोट्रेडेम विद्यालय की शिक्षिका बबली कुमारी एवं शबनम कुमारी सहित परियोजना के अनेक पदाधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे। बिडंबना है कि इन दिनों एनटीपीसी के अधिकारियों द्वारा संवादहीनता बनाये रखने से खबर अन्य सूत्रों के माध्यम से प्राप्त होना लोकतंत्र में दुःखद है और परियोजना के प्रगति कार्यों की सूचनायें लोगों तक नही पहुंच पाती है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट