जमुई में IPS की वर्दी पहनकर आम लोगों के साथ ही पुलिस के भी आंखों में धूल झोंकने वाले एसपी साहब तो बड़े उस्ताद निकले। युवक मिथिलेश ने पहले जमुई पुलिस के सामने अपने IPS बनने में खुद को ठगी का शिकार मासूम साबित किया। उसके बाद उसका एक और वीडियो सामने आया जिसमें वह डॉक्टर बन फ्री में लोगों का इलाज कर समाजसेवा की दुहाई देता दिखा। अब उस नकली एसपी साहब का एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक्टर बन हिरोइनों के साथ ठुमके लगाता दिख रहा है।
दरअसल खुद को ठगी का शिकार बताने वाला मिथिलेश अब एक भोजपुर एल्बम में नजर आया है। उसे अब एक्टर के रूप में पेश किया गया है। मिथिलेश और उसके फर्जी आईपीएस की कहानी पर भोजपुरी एल्बम बना दिया गया है। यही नहीं इस एल्बम सॉन्ग में मिथिलेश पर ही गाना भी फिल्माया गया है। एल्बम का नाम है ‘फर्जी आईपीएस’। इस गाने को चंदन चहल और पुनीता प्रिया ने गाया है। इसमें लोग मिथिलेश से पूछ रहे हैं कि तुम आईपीएस कैसे बन गया? इस वीडियो में आप भी उसका ये सॉन्ग सुन सकते हैं। इस गाने को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
इससे पहले मिथिलेश मांझी का एक और वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वह डॉक्टर बनने की बात कह रहा था। इस वीडियो में वह आईपीएस की फर्जी नौकरी गंवाने के बाद अब वह डॉक्टर बनने की चाहत बयां करता है। वह लोगों का फ्री इलाज करने की बात करता है। अब उस पर फिल्माया गया यह भोजपुरी गाना भी वायरल हो रहा है।