पितृपक्ष मेले के दौरान गया में उस वक्त बड़ा हादसा हुआ जब भीड़ नियंत्रण के लिए स्वयं सहायता में लगे स्काउट एंड गाइड के चार कैडेट बच्चे फल्गु नदी पर बने रबर डैम में डूब गए। इसमें से दो की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, गोताखोरों की मदद से चारों कैडेट को बाहर निकाला गया। इसमें से दो की मौत हो गई थी।
वहीं पानी से बाहर निकाले गए दो बच्चों की हालत गंभीर है। इन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि भीड़ नियंत्रण के लिए देवघाट पर तैनात स्काउट एंड गाइड के चार कैडेट किसी को बचाने के लिए डैम में उतरे। लेकिन वे खुद गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इसमें से दो की जान चली गई। मरने वालों की पहचान बेलागंज निवासी आलोक कुमार व रिया कुमारी के रूप में हुई।