पटना : महात्मा गांधी की जयंती तथा केंद्र सरकार के अंतर्गत चल रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मौलाना मजहरूल हक़ अरबी व फ़ारसी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) प्रकोष्ठ ने आज सैकड़ों स्वयंसेवकों के साथ स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार, एन एस एस प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. निखिल आनंद गिरि, एन एस एस एडवाइजरी कमिटी के सदस्य डॉ. तृष्णा, डॉ. मो. जमशेद आलम, एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर शील निधि, एस टी रज़ा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सुंदरम कॉलेज के प्राचार्य के के सिंह समेत शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित हुए।
मौलाना मजहरुल हक़ अरबी फ़ारसी विश्वविद्यालय परिसर से ग्यारह बजे शुरू हुई इस स्वच्छता यात्रा में पहले स्वयंसेवकों ने स्वच्छता शपथ ली। बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता से जुड़े नारे, पोस्टर और बैनर के साथ नज़दीक के आर्यभट्ट विश्वविद्यालय परिसर तक यात्रा की और मीठापुर, इंदिरानगर आदि इलाकों के आम नागरिकों को भी स्वच्छता से जुड़े संदेश के साथ जागरूकता अभियान का हिस्सा बने।
पदयात्रा की अगुवाई करते हुए कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि ऐसी छोटी पदयात्रा में भारत का हर नागरिक शामिल हो जाए, तो हमें स्वच्छ भारत की मंज़िल निश्चय ही मिलेगी।
एन एस एस समन्यवक डॉ निखिल आनंद गिरि ने बताया कि विगत 17 सितंबर से 1 अक्तूबर तक सरकार के निर्देश पर एन एस एस प्रकोष्ठ द्वारा स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें आसपास के परिसर में सफाई अभियान, विभिन्न प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक तथा पदयात्रा आदि कार्यक्रम शामिल रहे।
विश्वविद्यालय का एन एस एस प्रकोष्ठ पिछले कुछ समय से लगातार सामाजिक सरोकार वाली गतिविधियां आयोजित करता आ रहा है जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय के साथ मिलकर विगत 14 व 15 सितंबर को बिहार झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों का गणतंत्र दिवस परेड के चयन शिविर की मेज़बानी भी उल्लेखनीय है। इसके अलावा विगत 24 सितंबर को एम्स पटना और लायंस क्लब के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था।