नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में मछली मारने को ले दो गुटों में हिंसक झड़प हो गया। घटना में पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिसे 112 की पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए सीएचसी नारदीगंज लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि कहुआरा गांव टोला माया बिगहा निवासी उमेश मांझी,दीपक मांझी,राजेश मांझी,रवि मांझी,सुगनी देवी गांव के बधार में मछली मार रहा था।
उसी समय कहुआरा गांव के कुछ लोग गए और उन लोगों से जबरदस्ती मछली छीनने लगे जिसका विरोध करने पर उपर्युक्त पांचों व्यक्ति को मार पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया और मछली मारने का जाल और चिलौंग तोड़ दिया। मारपीट की घटना होते देख गांव के किसी व्यक्ति ने नारदीगंज थाने को दूरभाष पर सूचना दी ।घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम गांव पहुंच सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नारदीगंज में दाखिल करवाया।
थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि मछली को लेकर दो गुटों में मारपीट की घटना हुई है,जिसमे पांच लोग जख्मी है।सभी का उपचार सदर अस्पताल में हो रहा है।घटना की प्रथिमिकी कांड संख्या 342/24 दर्ज कर गयी है। घटना में 10 लोगों को नामजद और 10 अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दुर्गेश महतो,सुबोध महतो,शशि भूषण प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।शेष अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
भइया जी की रिपोर्ट