नवादा : जिले के सिरदला स्टेट हाइवे 70 सिरदला बाजार में सड़क किनारे लगी एक एक चार पहिया वाहन में तेज रफ्तार एक मोटरसाइकल चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकल सवार चारोऊ युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय बाजार वासियो ने चारों घायल युवकों को टेम्पो पर लोड कर पीएचसी में भर्ती कराया।
गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों को डॉक्टर उमेश प्रसाद वर्मा ने प्राथमिक उपचार उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। कुछ दूर जाने के बाद एम्बुलेंश पर एक युवक ने दम तोड़ दिया। घायलों कि पहचान सिरदला बाजार सटे बबनी नगवा गाँव निवासी महेशर मांझी के पुत्र राहुल मांझी, सुरेंद्र मांझी का पुत्र विक्की कुमार, कारू मांझी के पुत्र अनिल कुमार एवं धन्यवाद निवासी रमेशर मांझी के पुत्र अखलेश कुमार के रूप पहचान किया गया है।
स्वजनों ने बताया कि अखलेश कुमार का ननिहाल बबनी नगवा निवासी महेशर मांझी के घर है। चारो युवक रजौली गुरुपर्व मेला देखकर घर लौट रहा था कि सिरदला बाजार में सडक किनारे बास लोड एक चार पहिया वाहन में जोरदार टककर मर दिया जिससे राहुल मांझी कि मौत इलाज के क्रम में हो गयी जबकि विक्की कुमार नालंदा पवापुरी मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद गाँव में मातम छा गया है। सोमवार कि सुबह आठ बजे ग्रामीणों व स्वजनों ने स्टेट हाइवे 70 गया- रजौली मुख्य मार्ग में फुल बगान चौक पर शव रखकर सडक को जाम कर दिया।
सूचना पर पहुंचे बीडीओ दीपेश कुमार थानाध्यक्ष संजीत राम ने पुलिस बल के सहयोग से सड़क जाम को हटवाया। बीडीओ ने अश्वासन दिया कि मृतक के स्वजनों को हर सम्भव सरकारी लाभ दिलाया जायगा। सिरदला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कैलाश प्रसाद स्वर्णकार ने कबीर अंत्येष्टि योजना से पांच हजार रुपये स्वजनों को देकर सड़क जाम हटवाया ।मौके पर सिरदला पैक्स अध्यक्ष राजो प्रसाद ने घटना कि कड़ी निंदा कर मृतक एवं घायल युवकों के स्वजनों को सरकारी लाभ दिलाये जाने की प्रशासन से गुहार लगाई है।
भईया जी की रिपोर्ट